सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लहसुनिया नूडल्स

लहसुनिया नूडल्स सामग्री 2 पैकेट नूडल्स 8-10 लहसुन कली  1 चम्मच लहसुन का पेस्ट 4 बारीक़ काटी हरी मिर्च 2 चम्मच नींबू का रस   1 छोटा चम्मच काली मिर्च पावडर नमक टेस्ट के अनुसार   2चम्मच तेल  बारीक़ काटी हरी धनिया  विधि  सब से पहले एक बाउल में पानी उबलने को रखे और उसमें एक  छोटा चम्मच तेल और एक चुटकी नमक डालें जब पानी में उबाल आने लगे तो उनमें नूडल्स डाले 1मिनट तक पकाएं उनके बाद एक छनी में नूडल्स को छना कर उसमें ठंड पानी डालें फिर एक कड़ाही ले उसे तेल गर्म करे और उसमें बारीक़ काटी मिर्च  ,अदरक ,लहसुन डाले और हल्का सा भुजे और फिर उसमें नूडल्स डालकर चलाये या मिक्स करे   अब इसमें काली मिर्चपावडर  ,नींबू का रस, लहसुन का पेस्ट नमक डालें  फिर एक बार चलाये   फिर गरमा  धनिया से सजाएं और सर्व करे अगरआप को हमारे ये रेसिपी पसंद आई है तो नामृत की रसोई को like और कमेन्ट और shear करे thanks